खेतों में मिला बुजुर्ग का शव, सड़क हादसे में हुए थी मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 11:58 AM (IST)

निसिंग : गांव डाचर से इच्छानपुर रोड पर सड़क किनारे खेतों में संदिग्ध हालत में एक बुजुर्ग का शव मिला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौक पर जाकर शव की शिनाख्त थी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया डाचर से इच्छनपुर रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। 

जिसकी पहचान गांव पार्ई के जिला कैथल निवासी 73 वर्षीय अजमेर सिंह के रुप में हुई है। मौके पर एफ.एस.एल. टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया है। सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनके परिजनों ने बताया कि गांव पाई से अजमेर सिंह अपने भतीजे के साथ गांव सिरसल तक बाइक पर आया था। 

सिरसल से उसने एक व्यक्ति की बाइक पर लिफ्ट ली। वहीं बीच रास्ते में नाले व मोड़ के कारम बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दोनों बाइक सवार नाले में गिर गए व अजमेर सिंह के सिर सहित अन्य जगहों पर चोट आने से उसकी मौत हो गई व बाइक चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। उनके परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static