मानवता शर्मसार: नाले में फेंका नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 06:17 PM (IST)

अंबाला : अंबाला छावनी के गवर्नमेंट कॉलेज के पास इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आज दोपहर नवजात बच्ची का शव बरामद किया है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कुत्ता नाले से नवजात को अपने जबड़े में फंसाकर सड़क पर ले जा रहा था। स्थानीय दुकानदार की नजर नवजात पर पड़ी तो उससे छुड़वाया और डॉयल 112 को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गत्ते के डिब्बे में डालकर छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हालांकि अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि नवजात बच्ची की जन्म से पहली मौत हुई या फिर बाद में। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)