खेतों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 01:51 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के मोहदीनपुर में खेतों में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक जसबीर करीब 25 वर्ष का था। मृतक युवक फर्नीचर का काम करता था। टीम ने बताया कि उन्हें एक कॉल बुधवार देर शाम को आई थी। जिसमें प्लॉट में काम कर रही लेबर ने शव को देखा था और पुलिस को सूचित किया।
वहीं सरपंच ईशम सिंह ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि खेत में शव मिला है। शव जसबीर का था, जोकि हमारे परिवार से ही है। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया और वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जसबीर की किसी भी व्यक्ति के साथ कोई रंजिश नहीं थी। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)