फतेहाबाद ब्रांच नहर में युवक-युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 11:37 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रतिया रोड को हिसार रोड़ से जोड़ने वाले बाइपास पर स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक-युवती की उम्र करीबन 25 से 27 साल है तथा युवती की टांग को चुननी से व लड़के को पांव से बांधा गया है।
पुलिसकर्मी तिलक राज ने बताया कि फतेहाबाद ब्रांच नहर में युवक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद में वह मौके पर पहुंचे हैं और शवों को नागरिक अस्पताल में ले जाने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सीन ऑफ़ क्राइम को दे दी गई है जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)