आगरा कैनाल में मिला व्यक्ति का शव, मृतक की नहीं हो सकी पहचान

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 04:26 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : पृथला के सदर थाना इलाका सोताई पुल के पास आगरा कनाल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भिजवाया दिया है। हालांकि मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और ना ही युवक के पास से कोई सबूत बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस मृतक की पहचान के कार्य में जुटी हुई है, साथ ही पहचान होने के बाद सभी तथ्यों का पता लगाया जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static