युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, दिसंबर महीने में होनी थी शादी, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 06:24 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर के कानोन्द गांव में एक युवक का झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है। उसकी दिसंबर महीने में शादी होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल से मोबाइल,जूते घड़ी बरामद की है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि राहुल का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है। वे लोग पिछले 25 साल से गांव में ही मिठाई की दुकान चलाते है। राहुल बहादुरगढ़ के बालौर कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और वह सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। दिसंबर माह में उसकी शादी भी होनी थी। 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में वह घर से लापता हो गया था, लेकिन आज उसका शव गांव की ही खेतों में पड़ा हुआ मिला है। युवक के मुंह से खून निकल हुआ है। हालांकि युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान पर दिखाई नहीं दिया। इसलिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और मामले की गहनता से जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)