फरीदाबाद में जेल के पास मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:44 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में जेल के पास 25 वर्षीय युवक का लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि मृतक एक निजी कंपनी में काम करता था। सुबह 9 बजे उसकी लाश जेल के पास पड़ी मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही कंपनी के ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया और युवक की पहचान की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटाने में जुट गई है। अभी मामले का खुलासा नहीं हो पाया कि है उसकी मौत किस वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद घटना के बारे में पता चल सकेगा और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)