रोहतक के वाटर टैंक में मिला युवक का शव: पैर बंधे व शरीर पर मिले चोट के निशान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:54 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के झज्जर रोड स्थित वाटर टैंक में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं और पैरों में कपड़ा बंधा हुआ था।
मृतक युवक की पहचान शहर की राजीव कॉलोनी के रहने वाले भारत के रूप में हुई है, जो दो दिन से घर से लापता था। बताया जा रहा है कि आज सुबह शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि झज्जर रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के वाटर टैंक में कोई शव तैर रहा है। जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। युवक के शव को बाहर निकाल कर जब जांच पड़ताल की गई, तो उसके सिर तथा छाती में चोट के निशान थे और पैरों में भी एक कपड़ा बंधा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)