गला घोंटकर युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 06:55 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। खाकी के इकबाल को चुनौती देते हुए प्रदेश में बदमाश घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रोहतक के शिवाजी कॉलोनी अंतर्गत मायना गांव का है। जहां एक युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मायना गांव में गंदे नाले पर पुल बनाने का काम चल रहा है। जहां के चौकीदार ने नाले में एक शव देखा और उसने इसकी सूचना अपने ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने भी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकाल कर एफएसएल टीम के माध्यम से जांच पड़ताल की गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक कौन है। लेकिन उसके हाथ पर योगेश लिखा हुआ है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का है। क्योंकि युवक का गला घोंटकर पहले मारा गया है और फिर शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से कपड़े में लपेटकर नाले में फेंका गया है। उन्होंने दावा किया कि युवक की शिनाख्त करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static