कैफे पर खाना लेने गए इंजीनियर पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 03:54 PM (IST)

सोहना(सतीश): शहर में खाना लेने गए इंजीनियर पर आधा दर्जन ज्यादा लोगों ने जान से मारने की नियत से ताबडतोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। साथ ही उसके गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सोहना गुरुग्राम मार्ग पर जीडी गोइन्का व के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप बने कैफे पर पीड़ित पहुंचा था। इस दौरान नशे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से उसका विवाद हो गया। इस दौरान मामूली कहासुनी के बाद दबंगों पर उस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। साथ ही कैफे के अंदर भी तोड़ फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। हालत इतनी गंभीर हो गई कि कैफे में मौजूद लोगों ने किसी तरह से बचकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)