सब्जी मंडी के श्रमिकों पर जानलेवा हमला, विरोध में उतरे मंडी व्यापारी, दिल्ली-महेंद्रगढ़ रोड जाम
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 12:42 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): सब्जी मंडी में अल सुबह आने वाले श्रमिकों पर किसानों पर जानलेवा हमला करने की वारदात से क्षुब्ध मंडी आढतियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंडी को ताला जड़ दिया। बाद में आढतियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए दिल्ली-महेंद्रगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। जाम के कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। करीब दो घंटे बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम खोला गया। वहीं वारदात में घायल दो श्रमिकों को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि सब्जी मंडी में अल सुबह किसान सब्जी लेकर पहुंचते हैं और श्रमिक पर कार्य पर आते हैं। अल सुबह मंड के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने एक किसान व एक श्रमिक पर हमला कर नकदी लूटकर फरार हो गए थे। हमले में घायल गांव समसपुर निवासी धर्मेंद्र व श्रमिक मनोज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात के बाद मंडी आढतियों ने रोष मीटिंग करते हुए मंडी गेट पर ताला लगाते हुए रोड जाम कर दिया। इस दौरान आढतियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। आढतियों ने कहा कि लगातार वारदातें हो रही हैं, पुलिस व प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
मंडी प्रधान नितिन जांघू व आढति सुनील कुमार ने बताया कि लगातार किसानों व श्रमिकों पर हमले पर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया, समाधान नहीं होने के चलते रोड पर उतरने को मजबूर हैं। वहीं चेतावनी दी कि शाम पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करते हुए रोड पर बैठ जाएंगे। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया