ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 11:01 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखढ़): बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बहादुरगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास हुआ। जहां एक व्यक्ति खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान मालगाड़ी अचानक चल पड़ी। जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति के दोनों हाथ कट गए और उसके सिर में भी गंभीर चोटें आई। बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर ले जाते समय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के पटना निवासी नीतीश के रूप में हुई है। 

मृतक बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और वह रोहतक के भंडारा सतलोक आश्रम में रहता था। वह रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static