आंदोलन में शामिल तीन और किसानों की मौत, हरियाणा के 2 और पंजाब के एक ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 11:32 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कड़कड़ाती ठंड और कोहरे समेत कई मुसीबतों के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं, लेकिन इस आंदोलन के बीच किसानों की मौत का सिलसिला भी जारी है। टिकरी बॉर्डर से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। यहां आंदोलन में शामिल 3 और किसानों की मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले गुरमीत, हरियाणा के हिसार के गांव बगला निवासी जयवीर और हरियाणा के मिर्चपुर के रहने वाले जोगेन्द्र के रुप में हुई है। इन मृतक किसानों की उम्र 41 से 48 साल के बीच है। पुलिस ने तीनों किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिए हैं। किसानों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। टिकरी बॉर्डर पर अब तक 30 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static