टैंकी में पानी चैक करने गए युवक की करंट से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 12:43 PM (IST)

हिसार (पंकेस): सैक्टर-14 के पास एक निजी होटल में गत सुबह एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मृतक के भाई कुंदन ने बताया कि खेम सिंह काफी समय से राजेश होटल में कार्य कर रहा था। गतर सुबह वह नीचे पानी न आने के कारण ऊपर टैंकी में पानी चैक करने के लिए गया था। ऊपर छत पर बिजली की नंगी तारें पड़ी हुई जिसके ऊपर अचानक खेम सिंह का पैर आ गया। इस हादसे में खेम सिंह बेसुध होकर गिर गया। होटल के स्टाफ की मदद से उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने होटल मलिक पर आरोप लगाया कि पहले भी कई बार इन नंगी तारों को ठीक करवाने के लिए होटल के मलिक को बताया जा चुका था लेकिन होटल मलिक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। यादि मलिक पहली शिकायत पर इन तारों को ठीक करवा देता तो इतना बड़ा हादसा होने से रोका जा सकता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static