सीवरेज की सफाई के लिए उतरे 20 साल के जवान कर्मचारी की मौत, जहरीली गैस चढऩे की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 07:39 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): बहादुरगढ़ में सीवरेज की सफाई के लिए उतरे एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि सफाई कर्मचारी जब सीवरेज की सफाई के लिए मेन होल में उतरा तो जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

हादसा बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में सीवरेज की सफाई के दौरान हुआ। हादसे के दौरान सफाई कर्मचारी के पास किसी तरह का सेफ्टी उपकरण नहीं था। मृतक कर्मचारी की पहचान लडऱावन गांव निवासी साहिल के रूप में हुई है। 20 वर्षीय साहिल बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में ठेकेदार के अंडर काम करता था, जो आज शाम के समय वह ब्लॉक हो गई सीवर की सफाई के लिए मेनहोल में उतरा था। आशंका है कि उसी दौरान वह सीवर की जहरीली गैस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

साथी सफाई कर्मचारियों ने उसे सीवर के मैन हॉल से बाहर निकाला। बाद में उसे बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में शव को रखवा दिया गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के शव का कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static