ऑब्जर्वर दीपक पाठक ने रोहतक में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा- देश में राहुल व प्रदेश हुड्डा की सरकार बनाने आया हूं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 06:46 PM (IST)

रोहतक( दीपक भारद्वाज): प्रदेश कांग्रेस के संगठन बनाने  की प्रक्रिया में घमासान मचा हुआ है। रोहतक पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर दीपक पाठक ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेकर विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी की सरकार और प्रदेश में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार बनाने आया हूं। रोहतक पहुंचे कांग्रेस हाई कमान द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर दीपक पाठक ने  बैठक से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भूपेंद्र हुड्डा ही मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। लगभग 9 साल से  संगठन के लिए तरस रही प्रदेश कांग्रेस के लिए अब कांग्रेस हाई कमान ने संगठन बनाने के लिए कमरकस ली है। इसी कड़ी में आज  कांग्रेस हाई कमान द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर दीपक पाठक रोहतक में कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात करेंगे। दीपक पाठक का कहना है कि वह निष्पक्ष रूप से रोहतक की रिपोर्ट हाई कमान को सौंप देंगे। जिला जींद के प्रभारी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने सोमवार को जींद में हुई नारेबाजी को गलत बताया है।

हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में आज रोहतक स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर दीपक पाठक ने पहुंचते ही साफ कर दिया कि वह देश में राहुल गांधी की सरकार बनना चाहते हैं और प्रदेश में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वह इकट्ठे होकर पार्टी के लिए कार्य करें। दीपक पाठक ने स्पष्ट किया कि वह अकेले में हर कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे और इसकी निष्पक्ष रिपोर्ट हाई कमान को सौंप देंगे। इसके बाद हाई कमान जिला अध्यक्ष की नियुक्ति करेगा। प्रदेश कांग्रेस में चारों तरफ इस प्रक्रिया में घमासान मचा हुआ है। अब देखना होगा की रोहतक जिला अध्यक्ष की कमान किसे मिलती है, हालांकि इस बैठक को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भी अपना विरोध जाता चुके हैं।

वहीं सोमवार को जींद में हुई बैठक में नारेबाजी को लेकर जींद के प्रभारी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने सफाई देते हुए कहा कि कल जो कुछ भी हुआ वह गलत हुआ। कांग्रेस पार्टी एक प्रजातांत्रिक पार्टी है और इसमें जो भी प्रक्रिया होती है वह प्रजातांत्रिक के ढंग से होती है। अगर किसी को अपना विरोध करना है या अपना पक्ष रखना है तो वह खुलकर आब्जर्वर के सामने या जिला प्रभारी के सामने अपनी बात रख सकता है। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा दीपेंद्र हुड्डा या प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के खिलाफ नारेबाजी करना पार्टी के हक में नहीं है। रोहतक में भी प्रजातांत्रिक ढंग से ऑब्जर्वर दीपक पाठक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static