संत शिरोमणि श्री सैन भक्त महाराज की पावन जयंती पर मुख्य अतिथि होंगे दीपेंद्र सिंह हुड्डा- चन्द्र प्रकाश
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कांग्रेस नेता व सेवानिवृत्त आई एस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि संत शिरोमणि श्री सैन भक्त महाराज की पावन जयंती पर 4 दिसंबर 2023 को पुरानी आईटीआई ग्राउंड रोहतक में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संघर्षशील व मिलनसार युवा सांसद,चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वर्तमान भाजपा- जजपा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के हितों पर जो कुठाराघात किया है,उसके विरोध में बहुत भारी संख्या में पिछड़ा वर्ग इसमें शामिल होगा।
पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर में केंद्रीय पैटर्न को खत्म करने ,प्रथम-द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में सही आरक्षण न देने,कौशल रोजगार निगम में पिछड़ा वर्ग आरक्षण खत्म करने,महिला आरक्षण कानून में पिछड़ा वर्ग महिलाओं को आरक्षण न देने तथा हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में भर्ती किये गये पदों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण न देने ,व बैक-लाग न भरने के खिलाफ इस वर्ग में भारी रोष है। चंद्र प्रकाश ने कहा कि अब यह वर्ग जाग चुका है और अपने हकों को हासिल करने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है व आगामी लोक सभा/विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने का काम करेगा।