Haryana Top10 : हरियाणा BJP व AAP का डेलिगेशन कल करेगा नूंह का दौरा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 05:56 AM (IST)

डेस्क : हिंसा के बाद दंगा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए बुधवार को हरियाणा बीजेपी का एक डेलिगेशन नूंह जाएगा। हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में ये डेलिगेशन नूंह जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता सभी वर्गों से मुलाकात करेंगे और मौजूदा हालात का जायजा लेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक व प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, विधायक संजय सिंह, प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी इस डेलिगेशन में मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ, आप सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर बताया कि वे अन्य वरिष्ठ नेताओं और आप कार्यकर्ताओं के साथ नौ अगस्त बुधवार को हरियाणा के मेवात के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस डेलीगेशन को पुलिस ने रोक लिया है। कांग्रेस के डेलिगेशन को रेवासन टोल नाके पास पुलिस ने रोका है जिसमें दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य नेता शामिल हैं।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को बाढ़ एवं ज्यादा बारिश से नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करके सात सितम्बर 2023 तक किसानों के बैंक खाता में क्षतिपूर्ति की धनराशि भेज दी जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सोमवार को करवाई गई ग्रुप सी की 56 नंबर श्रेणी की स्क्रीनिंग परीक्षा में एक दिन पहले हुई परीक्षा में आए 41 सवाल दोहरा दिए। हरियाणा में भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षाओं में तीन महीने में दूसरी बार ऐसा कारनामा हुआ है।
हरियाणा के रोहतक स्थित सर छोटूराम खेल स्टेडियम अखाड़े की पहलवान सविता दलाल ने तुर्की के इस्तांबुल में अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। सविता ने यह मेडल 61 किलोभार वर्ग में मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जींद में बिजली निगम का JE चार्जशीट, 3 बार कॉल करने के बावजूद जेई ने नहीं उठाया बिजली मंत्री फोन
हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जींद में बिजली निगम के जेई को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए। मंत्री ने बिजली समस्या को लेकर रविवार रात को जेई के पास कॉल की थी, लेकिन 3 बार कॉल करने के बावजूद जेई ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का फोन रिसीव नहीं किया था।
बीते रविवार तीन जगह कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म और उझा रोड पर दुकानों में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पानीपत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ने रविवार को उत्पात मचाने वाले दो नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है हालांकि जिन जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ था उन जिलों से धारा 144 हटा ली गई है। सोनीपत जिले में भी धारा 144 जिला प्रशासन ने लगाई थी।
पुलिस अधिकारी व फाइनेंसर के घर ED का छापा, अवैध वसूली और करोड़ों रुपए के गबन का है आरोप
पंचकूला पुलिस व ईडी ने एक पुलिस अधिकारी व एक फाइनेंसर के घर पर छापा मारा है। ईडी की ये रेड लगातार 11 घंटे तक चली है। पंचकूला पुलिस के ASI गुरमेज सिंह के पुलिस लाइन स्थित घर पर ED ने छापा मारा है।
आर्मी ट्रक के ओवरटेक करते समय हादसा: दंपती की मौत और दो घायल, सिरसा का रहने वाला था परिवार
सोमवार सुबह हनुमानगढ़ (राजस्थान) में अबोहर बाईपास पर रीको के पास हुए हादसे में गांव चौटाला निवासी दंपती की मौत हो गई। जबकि दंपती की बेटी समेत दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले जाया गया।
ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान
शहर में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा बहादुरगढ़ के आसौदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)