Delhi Bomb Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के VC ने आरोपों को किया खारिज, बोले- हिरासत में लिए डॉक्टरों से कोई लेना-देना नहीं...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में नाम सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद का पहला ब्यान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय का उन दो डॉक्टरों से कोई लेना-देना नहीं है, जिन्हें जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है।

कुलपति ने बताया कि अल-फलाह समूह 1997 से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का संचालन कर रहा है और 2014 में विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ। विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) और 12(बी) के तहत मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 2019 से एमबीबीएस कोर्स चला रहा है और इसके पूर्व छात्र देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों में कार्यरत हैं। कुलपति ने आरोप लगाया कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जानबूझकर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने के लिए भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिनका संस्थान कड़ा खंडन करता है।

कुलपति ने यह भी स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या रसायन नहीं रखा गया है और सभी प्रयोगशालाएं केवल शैक्षणिक और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से दुखी है और प्रभावित लोगों के साथ संवेदना प्रकट करता है। उनका कहना है कि संस्थान हमेशा से कानून, नैतिकता और सुरक्षा मानकों का पालन करता आया है। कुलपति ने अपील की कि कोई भी संगठन या व्यक्ति बिना पुष्टि के विश्वविद्यालय से संबंधित भ्रामक बयान न दें और केवल आधिकारिक माध्यमों से जारी जानकारी पर भरोसा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static