बृजभूषण Vs पहलवान : दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से मांगे यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलावनों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच खबर है कि पुलिस ने महिला पहलवानों से उनके आरोपों के समर्थन में सबूत मांगे हैं। पुलिस ने दो महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी है।

पुलिस ने मांगे ये सबूत...

  • यौन शोषण की घटनाओं की तारीख और समय।
  • WFI कार्यालय में उनकी यात्राओं की अवधि।
  • पहलवानों के रूममेट्स की पहचान और संभावित गवाह, खासकर अगर वे उस समय विदेश में थे।
  • एक पहलवान बृजभूषण के कार्यालय के दौरान जिस होटल में रुकी थी उसकी जानकारी।
  • एक पहलवान और उसके रिश्तेदार से धमकी भरे फोन कॉल के बारे में जानकारी मांगी।
  • कोई भी वीडियो, फोटोग्राफ, कॉल रिकॉर्डिंग या वॉट्सऐप चैट देने को कहा गया है।

बता दें कि दो दिन पहले पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि 15 जून तक पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करे। इससे पहले नाबालिग पहलवान के आरोप पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। अब नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने यौन शोषण के बयान वापस लेकर सिर्फ भेदभाव की बात कही है। हालांकि शनिवार को सोनीपत में हुई महापंचायत में दौरान पहलवान साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया ने कहा था कि अगर 15 जून तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तो उसके बाद वे फिर से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static