एचएसएससी के चेयरमैन बीबी भारती के बहाल होते ही उठी हटाए जाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 10:33 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा एचएसएससी के चेयरमैन को रिक्रूटमेंट घपले में लिपित होने कारण तुरन्त हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक होने के मामले में कमीशन के मुखिया के खिलाफ सरकार द्वारा अपनी मर्जी से रिपोर्ट बना ली है।

PunjabKesari

तंवर ने कहा भाजपा इस तरह के षड्यंत्र करने में पूरी तरह माहिर है। इस मामले में जो जांच करवाई गई ये सिर्फ लोगों की आंख में धूल झोंकने बराबर है। सेलेक्शन के लिए जो पेपर हुए हैं उनके लीक होने की जिम्मेवारी चेयरमैन से हटा कर अन्य लोगों पर डालना तो भाजपा के हथकण्डे ही हैं। यदि चेयरमैन इस घपले जिम्मेवारी नहीं तो अन्य लोगों को इस घपले में जिम्मेवार क्यों बनाया जाय। तंवर ने एक ट्वीट करके कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चेयरमैन का निलंबन वापिस लेने की कार्रवाई तुरन्त रदद् की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static