सोशल मीडिया हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 10:49 PM (IST)

गन्नौर(कपिल): सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवक के खिलाफ थाना बड़ी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। आरोप मोहित गन्नौर के राजलूगढ़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस उसके तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार डीसीपी गोहाना कार्यालय की तरफ से साइबर कार्यालय सोनीपत में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के प्रदर्शन करने की पोस्ट करने के संबंध में कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद साइबर कार्यालय की तरफ से की गई जांच में सामने आया कि फेसबुक आईडी मेरठ यूपी के रहने वाले अजय नाम के युवक की मोबाइल नंबर से चलाई जा रही है। जबकि इंस्ट्राग्राम की आईडी पर अंतिम बार हथियारों की फोटो व वीडियो दर्शाई गई थी। उसके आईपी एड्रेस से पता चला कि यह आईडी राजलूगढ़ी गांव के रहने वाले मोहित के मोबाइल पर चलाई जा रही है। जिसके बाद साइबर कार्यालय की तरफ से थाना बड़ी को आरोपित मोहित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना बड़ी पुलिस ने आरोपित मोहित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

PM मोदी तेलंगाना में 800 मेगावाट की रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का करेंगे उद्घाटन