करनाल लाठीचार्ज मामले में लघु सचिवालय के बाहर किया गया प्रदर्शन, CM और डिप्टी CM के पुतले फूंके

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 03:45 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज फतेहाबाद में किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया।  नारेबाजी करते हुए किसान लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और करनाल में लाठीचार्ज का आदेश देने वाली एसडीएम की बर्खास्तगी की मांग को लेकर फतेहाबाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

किसानों का कहना था कि एसडीएम पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए क्योंकि इस लाठीचार्ज में एक किसान की जान भी चली गई है। इसके बाद नारेबाजी करते हुए किसान फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर आए और जीटी रोड मुख्य मार्ग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले को आग के हवाले किया।

किसानों के द्वारा इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। किसान नेता मनदीप सिंह ने कहा कि एसडीएम के द्वारा किसानों के सिर पर लाठियां मारने के आदेश दिए गए यही कारण है कि यह किसान साथी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि करनाल मामले को लेकर किसान चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे आज पुतला जलाकर उन्होंने अपना रूप से जाहिर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static