सोनीपत: कहर बरपा रहा डेंगू बुखार, मरीज ने दिल्ली अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 06:45 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में डेंगू बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जानलेवा बने डेंगू से पहली मौत जीवन नगर में हुई है। जीवन नगर के व्यक्ति ने दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिले में अब तक डेंगू के 34 मरीज मिल चुके हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के जीवन नगर के रहने वाले धीरज पुत्र रामदास को 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार के साथ उल्टी-दस्त व शरीर में पानी की कमी की समस्या थी। उसके चलते परिजनों ने उन्हें दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उनके डेंगू जांच के लिए रक्त के नमूने लिए गए थे। उसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में ले गए। जहां पर उनकी उपचार के दौरान 30 सितंबर को मौत हो गई। परिजनों ने शव को लेकर आने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया। आपको बता दें कि मृतक धीरज सोनीपत में इंटरनेट प्रोवाइडर का काम करता था और उसकी मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static