फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवक को बदनाम किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 01:26 PM (IST)

फरीदाबाद : रेवाड़ी के धारूहेड़ा निवासी की ओल्ड फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने फर्जी आईडी बना ली। जिसके बाद आरोपी इस फेसबुक आईडी से पीड़ित के रिश्तेदारों और दोस्तों को जोडऩे लगा। बाद में आरोपी ने पीड़ित को बदनाम करने के इरादे से उसके दोस्तों को आपत्तिजनक पोस्ट भेजने लगा। मामले का पता चलते ही पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दे दी। थाना ओल्ड फरीदाबाद ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी के धारूहेड़ा में रहने वाले बिजेंद्र चौहान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है और शहर में अपना कामधंधा करता है। उसने फेसबुक पर अपनी आइडी बनाई हुई है।


ओल्ड फरीदाबाद की शिव कालोनी में रहने वाले शशि चौहान उसकी आइडी से किसी तरह उसकी फोटो डाउनलोड करने के बाद उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक आइडी बना डाली। एक जनवरी 2017 को उसने इस फर्जी फेसबुक आईडी में उसके बड़े भाई को जोडऩे के बाद उसने जानकारों और दोस्तों को जोड़ना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी उसे बदनाम करने की नीयत से इस फर्जी आइडी से उसके दोस्तों व जानकारों को आपत्तिजनक चीजे भेजने लगा। किसी के बताने पर उसने जांच की तो पता चला कि यह आइडी फर्जी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static