विभाग की बैठक, नीलोखेड़ी-तरावड़ी, बरवाला, जुलाना व उचाना की प्रारूप विकास योजना मंजूर

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 11:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। इसमें नीलोखेड़ी-तरावड़ी, बरवाला, जुलाना और उचाना की प्रारूप विकास योजना-2041 को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा, असंध की अंतिम विकास योजना-2031 में संशोधन को भी मंजूरी मिल गई। नीलोखेड़ी-तरावड़ी की प्रारूप विकास योजना वर्ष 2041 तक 2,30,000 लोगों की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है। प्रस्तावित औसत आवासीय घनत्व 300 व्यक्ति प्रति हैक्टेयर होगा।

बरवाला की प्रारूप विकास योजना वर्ष 2041 तक 1,10,000 लोगों की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है। औसत आवासीय सैक्टर घनत्व 250 व्यक्ति प्रति हैक्टेयर होगा। जुलाना की प्रारूप विकास योजना 2041 तक 76,000 लोगों की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है। उचाना की प्रारूप विकास योजना भी 2041 तक 93,000 लोगों की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है। औसत आवासीय सैक्टर घनत्व 250 व्यक्ति प्रति हैक्टेयर होगा। इसी प्रकार, असंध की संशोधित विकास योजना वर्ष 2031 तक 1.17 लाख लोगों की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static