Haryana : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से की मुलाकात
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 10:34 AM (IST)

दिल्ली : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह मुलाकात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेपी नड्डा के बीच रविवार शाम करीब 1 घंटे तक चली।
गौरतलब है कि जजपा भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर लगातार विरोधाभासी बयान देखने को मिल रहे थे जिसे लेकर गठबंधन को लेकर सवाल खडे हो रहे थे लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की यह मुलाकात कई मायनों में अहम है। सूत्रों की माने तो आने वाले समय में गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी पर अब विराम लग सकता है और बयानबाजी से संबधित मामला भाजपा आलाकमान के संज्ञान में आ चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)