आज यमुनानगर के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज यमुनानगर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम परशुराम स्कूल, लेबर कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, खेड़ा बाजार, शिब्बूमल धर्मशाला, मुखर्जी पार्क, अग्रसेन धर्मशाला, विश्वकर्मा मोहल्ला, कल्याण नगर, बावना मंदिर, संत निश्चल सिंह स्कूल, अंबेडकर भवन, सैफरन पैलेस, करण रिजॉर्ट, कालिंदी कॉलोनी, जेके रेजीडेंस होटल, पेपर मिल ग्राउंड, मीना बाजार, रविदास धर्मशाला, आनंद मार्केट, रेलवे स्टेशन चौक, शादीपुर, हमीदा, जम्मू कॉलोनी, वार्ड नंबर 16 और जेनपुरी आईटीआई आदि स्थानों पर आयोजित करीब 30 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
वहीं रविवार 9 जुलाई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पंचकूला जिले में गांव सकेतड़ी, अग्रवाल भवन सेक्टर 16, सेक्टर 3 गोल्फ क्लब, जिमखाना क्लब, सेक्टर 21, सेक्टर 20, सेक्टर 12 ए, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, सेक्टर 15, सेक्टर 9, सेक्टर 4, अभयपुर, वाल्मीकि मंदिर सेक्टर 17, वार्ड नंबर 19, रामगढ़, अलीपुर टाउन वार्ड नंबर 20, सेक्टर 26, सेक्टर 25, ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 12 ए, सेक्टर 19 आदि स्थानों पर आयोजित करीब 25 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे।