गणतंत्र दिवस पर डिप्टी स्पीकर ने सोनीपत में फहराया तिरंगा, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 02:41 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी): हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस खुशी व उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं सोनीपत में भी हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
बता दें कि हरियाणा पुलिस पुरूष टुकड़ी, हरियाणा पुलिस की महिला टुकड़ी, होम गार्ड टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिविजन टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिविजन टुकडी, स्काऊट गाइड, प्रजातंत्र प्रहरी और बैंड की मधुर धुनों के बीच मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं इस दौरान मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें प्रधानमंत्री की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की झांकी खास रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)