बंद के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज धागे, व्यक्ति की कटी गर्दन
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:52 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : सरकार द्वारा चाइनीज धागों पर बैन के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है। भिवानी में धागे से एक व्यक्ति की गर्दन में में गहरी चोट आ गई। उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सक ने उसकी गर्दन व हाथ पर 12 टाके लागये हैं।
नया बाजार निवासी हुकुम सिंह खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। शाम के समय अचानक घर जाते समय उसकी गर्दन में पतंग के धागे आ कर गर्दन पर कट लगा गए। हुकुम सिंह जब गर्दन से धागा निकालने लगे तो हाथ पर भी कट लग गए। उनकी गर्दन व हाथ से खून की धार बहने लगी।
हुकुम सिंह निजी हॉस्पिटल में गए। हुकुम सिंह को डॉ. ने गर्दन व हाथ पर 12 टाके लगाए हैं। हुकुम सिंह ने इसकी शिकायत 112 नंबर पर पुलिस को भी की है। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि चाइनीज धागों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
वहीं चिकित्सक केसी काजल ने भी बताया की चाइनीज धागे से कट लगने की वजह से 12 टाके आये हैं। उन्होंने ने भी लोगों से अपील की है कि इस तरह के धागे का प्रयोग ने करें। ये जान लेवा हो सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)