हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते ने छोड़ी BJP, थामा इनेलो में का दामन...अब डबवाली से लड़ेंगे चुनाव
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 01:46 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल हो गए हैं। आज गांव चौटाला में अपने समर्थकों के बीच उन्होंने ऐलान किया कि वह इनेलो में शामिल हो रहे हैं।
हरियाणा में भाजपा के 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में डबवाली सीट से उनका नाम नहीं था, जिसके बाद वे बागी हो गए। उन्होंने हरियाणा सरकार में चेयरमैन का पद छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इनेलो के सुप्रीमो पूर्व CM ओपी चौटाला से मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने इनेलो में शामिल होने का फैसला ले लिया। आदित्य इनेलो-बसपा गठबंधन की टिकट पर डबवाली से चुनाव लड़ सकते हैं।
आदित्य चौटाला ने कहा कि उन्होंने रविवार को डबवाली में समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें समर्थकों से रायशुमारी की और फैसला किया वह इनेलो में शामिल होंगे।