करनाल पहुंचे डीजीपी बीएस. संधू, कहा 30 जून तक होगी 5000 हजार जवानों की भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 07:20 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): लघु सचिवालय में डीजीपी बीएस संधू ने करनाल रेंज के तीनों जिलो (पानीपत,करनाल, सोनीपत)के एसपी, डीएसपी के साथ बैठक की। बैठक में करनाल रेंज के आईजी भी मौजूद रहे। इस दौरान बीएस संधू ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मुलाकात कर कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा प्रदेश में ड्रग्स रेकेट चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों के गैंग्स पर भी उनकी विशेष नजर रहेगी। बीएस संधू ने कहा कि पुलिस फोर्स में 30 जून तक 5000 जवानों को भर्ती किया जाएगा, तथा अगले 6 महीनों में पुराने पुलिस थानों और चौकियों को नया बनाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static