राजनीतिक प्रतिद्वंदी राव दान को सासंद धर्मबीर ने बताया दोस्त, ईडी की कार्रवाई पर बोल दी बड़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 06:50 PM (IST)
रोहतक(प्रवीण कुमार धनखड़): हरियाणा में गुरुवार को ईडी ने दस्तक दी। कांग्रेस नेता रावदान सिंह के घर और ऑफिस सहित उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। विपक्ष इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है। वहीं राव दान सिंह राजनीतिक प्रतिद्वंदी सांसद धर्मबीर सिंह ने की प्रतिक्रिया आई है। भाजपा सांसद ने इसे ईडी की रूटीन प्रक्रिया बताया है।
बहादुरगढ़ में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शिरकत करने आये सांसद धर्मबीर ने कहा इसमें पक्ष और विपक्ष वाली कोई बात नहीं है। इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राव दान सिंह भले ही मेरे प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मेरे साथी भी रहे हैं और आज भी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में इनकम सोर्स या इनकम कोई नहीं छिपा सकता। क्योंकि आज देश का बजट काफी लगभग 50 लाख करोड़ का है। सांसद धर्मबीर के कहा कि ईडी या इनकम टैक्स की कार्यवाही रूटीन की प्रकिया होती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)