टूटी सड़कों पर कैसे चलेगी सिटी बस, जीएमसीबीएल ने किया रूट बंद, सीएम को लोगों ने सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 06:19 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के मिलेनियम सिटी सेंटर से सोहना के बीच चलाए जा रहे बस रूट को बंद किए जाने का मामला अब सीएम दरबार में पहुंच गया है। गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड ने अचानक ही इस बस रूट को बंद कर दिया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जब इस रूट को बंद किए जाने का लाेगों ने जीएमसीबीएल के अधिकारियों से कारण पूछा तो उन्होंने इसका ठीकरा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर फोड़ दिया और यह कह दिया कि इस रूट की सड़क चलने लायक नहीं है और बसों में नुकसान हो रहा है। दोनों विभागों की खींचतान का खामियाजा आम जनता को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। इससे खफा होकर आज अंसल एसेंसिया सोसाइटी आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

अंसल एसेंसिया सोसाइटी आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र तंवर की मानें तो इस रूट पर चलने वाली सिटी बस रिठौज, बहल्पा, दमदमा होते हुए सोहना की तरफ जाती थी। इस बेल्ट से सैकड़ों लोग रोजाना अपने काम पर जाने के लिए इसी सिटी बस का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस बस रूट को बंद किए जाने से लोगों को परेशानी होने लगी। सिटी बस के अधिकारियों ने तो अपनी जवाबदेही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर थोप दी। वहीं, जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क निर्माण के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इससे खफा होकर उन्होंने दो ज्ञापन आज मुख्यमंत्री को सौंपे हैं और क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने की मांग की है।

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज मानेसर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजपा नेता ने लोगों की समस्या से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा और लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static