जाट कालेज के गेस्ट टीचरों का धरना 7 वे दिन पहुंच, 7 हजार छात्रों का भविष्य दाव पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 11:42 AM (IST)

हिसार (विनोद): हिसार में जाट कालेज मे चल रहा धरना 7 वे दिन से चल रहा है आज से अनशन शुरु कर दिया है किसान नेता कुलदीप ने अनशन शुरु कर दिया है। सविता लेक्चरर्रस ने कहा कि प्रशासन ने अपनी तक कोई सुनवाई नही है बच्चो की एस्समेंट नही गई है जिसके कारण 7 हजार छात्रो का अविष्य दाव पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका धरना शांति पूवर्क तरीके से धरना चल रहा है कालेज प्रशासन की तरफ से बातचीत की गई थी परंतु उनकी कोई सुनवाई नही की। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त से मिला जाएगा। पूजा ने कहा कि हमारी पीडा की कोई सुनवाई नही सभी महिला लेक्चरर्स बैठी हुई है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुनवाई नही की वे भी भूुख हडताल पर बैठेगे और उनका धरना अनिश्चित कालीन तक चलेेगा।

सविता लेक्चरर्रस ने कहा कि प्रशासन ने अपनी तक कोई सुनवाई नही है बच्चो की एस्समेंट नही गई है जिसके कारण 7 हजार छात्रो का अविष्य दाव पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका धरना शांति पूवर्क तरीके से धरना चल रहा है कालेज प्रशासन की तरफ से बातचीत की गई थी परंतु उनकी कोई सुनवाई नही की। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त से मिला जाएगा। गेस्ट टीचर पूजा ने कहा कि हमारी पीडा की कोई सुनवाई नही सभी महिला लेक्चरर्स बैठी हुई है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुनवाई नही की वे भी भूुख हडताल पर बैठेगे और उनका धरना अनिश्चित कालीन तक चलेेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static