हूटिंग वाले पेड कांग्रेसी थे तो दिग्विजय और दुष्यंत दोषी कैसे: अजय (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 09:54 AM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर अाने के बाद अजय चौटाला अपने सिरसा स्थित अावास पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोर- शोर के साथ किया। इस मौके पर पार्टी से दुष्यंत और दिग्विजय के निलंबन पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता है कि हूटिंग करने वाले लोग पेड कांग्रेसी हैं तो दिग्विजय और दुष्यंत दोषी कैसे हुए। 
PunjabKesari
सिरसा पहुंचे अजय चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो दुष्यंत और दिग्विजय को अनुशाशन हीनता का नोटिस दिया गया वहीं दूसरी और उसी मंच से कहा गया कि हूटिंग करने वाले लोग कांग्रेस के पेड लोग है जो माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है । उनका कहना है कि अगर इस बात की जानकारी है तो दुष्यंत और दिग्विजय दोषी कैसे हो गए।

अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक तरीके ना अपना कर गैर प्रजातान्त्रिक तरीके अपनाए जा रहे है। दुष्यंत चौटला के राव इंदरजीत सिंह से मुलाकात के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि पर्पज क्या है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है हां अगर
अगर दो राजनीतिक नेता मिलते है तो इसके कोई तो मायने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static