जयपुर में हिरासत में लिए गए दिग्विजय चौटाला, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 04:14 PM (IST)

जयपुर/चंडीगढ़ :राजस्थान विश्वविद्यालय में आज बुधवार को छात्र संगठन इनसो ने जोरदार प्रदर्शन किया। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने छात्र संघ चुनाव की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिग्विजय चौटाला और कई विद्यार्थियों को हिरासत में भी ले लिया है।
सरकार को जल्द ही छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए-दिग्विजय
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र हित में सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। इस दौरान इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल सहित सैकड़ों इनसो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)