इनसो के पकौड़े बेचने पर बवाल, दिग्विजय चौटाला सहित 45 गिरफ्तार(Video)

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 09:49 AM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है के विरोध में इनसो को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पकौड़े बेचना महंगा पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने इनसो कार्यकर्त्ताओं को ऐसा करने से रोका लेकिन जब इनसो कार्यकर्त्ता नहीं रुके तो पुलिस ने उन पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। 
PunjabKesari
पुलिस ने दिग्विजय चौटाला सहित 45 पदाधिकारियों को हिरासत में लिया।  इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले वायदा किया था हमारी सरकार आने पर देश में डेढ़ करोड़ एवं प्रदेश में अढ़ाई लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा परंतु मोदी जी अपने वायदे पर खरे नहीं उतरे। बल्कि युवाओं को रोजगार देने के बदले पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं। जो कि युवाओं के साथ सरासर अन्याय है। 

उन्होंने कहा कि इनसो मुख्यमंत्री खट्टर को पकौड़े खिलाकर यह बताना चाहती है कि हम हरियाणा प्रदेश के बेरोजगार युवा है आप हमसे हमारे पकौड़े खरीदों या हमें स्थायी रोजगार दो। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static