दीपेन्द्र का मंत्री ग्रोवर पर आरोप, कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही है

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 01:23 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पर शहर में बोगस मतदान करवा रहे हैं।

उनका कहना है कि मंत्री मनीष ग्रोवर एक बाहुबली के साथ बिनी किसी अनुमति के बूथ पर जा रहे हैं और वहां मतदाताओं को धमका रहे हैं। उन्होंने मंत्री व बाहुबली पर अपने एक समर्थक को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। 

इसको लेकर दोपहर 12 बजे दीपेद्र हुड्डा रिटर्निंग ऑफिसर के पास कार्रवाई के लिए पहुंचे। उन्होंने लिखित में शिकायत दी और कहा कि रोहतक में सरासर लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हालांकि मनीष ग्रोवर ने इस पर अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। वहीं डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static