हरियाणा के लिए 20 अगस्त अहम, दीपेंद्र का दावा विपक्ष से विकल्प बन जाएगी कांग्रेस
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 01:33 PM (IST)

हिसार (संदीप सैनी): कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता देने हांसी पहुंचे। इस दौरान हुड्डा ने हिसार में भाजपा और दुष्यंत पर तीखा हमला किया। वहीं विधानसभा चुनावों में दलबदलुओं को टिकट देने के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिताऊं उम्मीदवारों को टिकट देगी। टिकट वितरण का अपना तौर तरीका है। पहले इलेक्शन कमेटी, फिर स्क्रीनिंग और फिर सीसी कमेटी होती है, जो कि टिकट वितरण का फैसला लेती है। दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार जिले के नारनौद, हांसी, हिसार, नलवा और उकलाना हलके के कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण बैठकें ली और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी।
इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान शीर्ष नेतृत्व के रुप में हैं, जबकि केंद्रीय नेतृत्व का फैसला अंतिम होता है। प्रदेश में टिकट वितरण करते समय जिताऊं और टिकाऊं दोनों तरह के उम्मीदवारों का ध्यान रखा जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा ने आप के बिजली आंदोलन पर कहा कि हिमाचल में 300 यूनिट और कर्नाटक में 200 यूनिट कांग्रेस सरकार बिजली मुफ्त दे रही है। हरियाणा में सरकार आने पर कांग्रेस भी 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।
नूंह हिंसा पर दीपेंद्र ने कहा कि नूंह घटनाक्रम सरकार की विफलता का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन समय पर तैनात होता तो टकराव टाला जाता। यात्रा को होमगार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया। इसके साथ ही दीपेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पांच महीने का समय शेष रह गया है। हरियाणा के विधानसभा चुनावों में एक साल का समय है। एक साल में दो तीन महीने आचार संहिता के निकल जाएंगे। भाजपा के नौ साल में हरियाणा किसानों पर अत्याचार व बेरोजगारी के मामले में नंबर वन बन गया।
वहीं हुड्डा ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से 9 में से 5 हल्कों के विधायक भाजपा के खिलाफ मिले वोट से जीते हैं। आदमपुर, बरवाला, नारनौद, उचाना, उकलाना इन पांच हल्कों में जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिए, जिनमें से 4 जेजेपी के और आदमपुर में कांग्रेस का 1 विधायक चुना गया। लेकिन ये सभी अपने मतदाताओं को धोखा देकर बीजेपी के साथ खड़े हो गए। हरियाणा की जनता जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाले इन पांचों विधायकों को आगामी चुनाव में करारा सबक सिखाएगी। इन हल्कों की जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा 20 अगस्त को हरियाणा में दो बड़े फैसले होंगे। एक फैसला तो यह होगा कि हरियाणा में खट्टर सरकार जा रही है और हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आ रही है। दूसरा हरियाणा में राजनीतिक विश्वासघात करने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी। कांग्रेस अब विपक्ष से विकल्प बन जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)