ADC कार्यालय के सामने पूरे परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, जमीनी विवाद में पुलिस पर कार्रवाई न करने आरोप

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 04:59 PM (IST)

भिवानी( अशोक भारद्वाज): हरियाणा में बढ़ता अपराध पुलिस की कार्यप्रणाली पर हर रोज सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। पुलिस उदासीनता के चलते आज एक परिवार के 4 सदस्यों ने ADC(अतिरिक्त उपायुक्त) कार्यालय के बाहर जहर निगल लिया।  परिवार ने एक जमीनी विवाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किया है। 

जहर निगलने वाले शख्स की पहचान मिताथल गांव के निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी पत्नी व बेटा और बेटी ने भी एक साथ जहर निगला है। हालांकि सूचना के बाद आनन फानन में सभी को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है।  

बताया जा रहा है कि परिवार के जमीनी विवाद के चलते धर्मवीर ने ये खौफनाक कदम उठाया है। धर्मवीर इस जमीनी विवाद के चलते काफी परेशान था। मामले को लेकर कई पंचायते नाकाम हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस भी मामले का हल नहीं करा पा रही थी।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static