मकड़ौली टोल पर आधा दर्जन युवकों ने किया हंगामा, कर्मचारियों के साथ की मारपीट

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 03:59 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): टोल ना देने को लेकर हंगामा होना कोई नई बात नहीं है, आए दिन किसी ना किसी टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह भी रोहतक पानीपत रोड पर मकड़ौली टोल के कर्मचारियों के साथ लगभग आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गई। टोल प्लाजा के प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

PunjabKesari

टोल मैनेजर प्रवीन तेवतिया ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे एक कार आई, जब उससे टोल मांगा गया तो उसने अपने आप को चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत बताया और एक आधार कार्ड दिखाया, जोकि उसका नहीं था। जब कर्मचारियों ने टोल मांगा तो वह गाड़ी के शीशे बंद करके बैठ गया और अपने साथियों को फोन कर दिया। लगभग 40 मिनट बाद कई युवक आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। गाड़ी को चला रहा युवक अपने आप को बसंतपुर का रहने वाला बता रहा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static