Panipat: शोभा यात्रा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का अहम निर्देश, सभी स्कूलों एवं छात्रों के लिए जरूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 09:31 PM (IST)

पानीपतः अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इसके बाद से सभी के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पानीपत में एक भव्या शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को एक निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में लिखा गया है कि 21 जनवरी को शाम 4 बजे से 8 बजे तक भागवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पानीपत के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चे पी.टी, ड्रम व बैंड के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें। स्कूली छात्रों के साथ 2 शिक्षक दोपहर बाद 3 बजे स्काईलार्क लघु सचिवालय में पहुंचना सुनिश्चित करें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)