रादौर के कांजनू गांव में टूटी डिच ड्रेन, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, सिंचाई विभाग पर लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 05:09 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): शहर के गांव कांजनू में पश्चिमी यमुनानहर के साथ गुजर रही डिच ड्रेन आज अल सुबह टूट गई। जिससे सैंकड़ो एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई। सूचना पाकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुचे और टूटी ड्रेन के हिस्से को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं किसानों ने सिंचाई विभाग पर ड्रेन की सफाई के नाम पर गड़बड़ी के करने आरोप लगाए हैं।
बता दें कि रादौर के गांव कांजनू में सुबह उस समय हलचल मच गई, जब किसानों को सूचना मिली की गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई डिच ड्रेन टूट गई, जिसके बाद भारी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर सिंचाई विभाग के जेई सौरभ कुमार जेसीबी मशीन व मनरेगा मजदूरों को लेकर पहुंचे और टूटी ड्रेन को मिट्टी के कट्टो के सहारे रोकने का कार्य शुरू किया। वहीं मौके पर किसानों ने सिंचाई विभाग पर ड्रेन की सफाई के कार्य में गड़बड़ी के आरोप लगाए।
किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेन की सफाई उचित तरीके से नहीं की गई। इस कार्य में गड़बड़ी हुई है, जिस वजह से ही आज ड्रेन टूटने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ड्रेन टूटने से किसानों की धान, गन्ना, सब्जी व मक्के की फसलें जलमग्न हो गई है, जोकि खराब होने के कगार पर पंहुच गई। प्रभावित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे के साथ ही इस ड्रेन को पक्का किए जाने की मांग की है।
वहीं मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई सौरभ कुमार ने बताया कि बारिश के कारण क्षमता से अधिक पानी आ जाने के कारण ड्रेन का किनारा टुटा है। वही उन्होंने किसानों के ड्रेन की सफाई में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा की विभाग द्वारा सही तरीके से सफाई का कार्य किया गया, लेकिन बारिश के कारण ड्रेन में क्षमता से अधिक पानी के कारण यह समस्या आई है। वही उन्होंने ड्रेन पर टूटे पड़े पेड़ों के बारे कहा की इस बारे वन विभाग को उठाने के लिए बोल दिया गया है। फिलहाल सिंचाई विभाग द्वारा टूटी ड्रेन को पाटने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है, लेकिन ड्रेन के बार टूटने के घटनाओं से हो रहे नुकसान के बाद अब किसानों ने सरकार से इस ड्रेन को पक्का किए जाने की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)