दौलताबाद के खेतों में कुत्ते नोच रहे थे गाय के शव

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 06:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव दौलताबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेतों में पड़े गाय के शव को कुत्ते नोचते नजर आए। ग्रामीणों की जब नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वेटरनरी डॉक्टर की टीम ने जब जांच शुरू की तो यहां एक दो नहीं बल्कि दर्जनों गाय के शव और उनके अवशेष पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मौके पर ही शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसीपी शिव अर्चन सिंह की माने तो मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बजरंग दल कार्यकर्ता चमन की माने तो कल देर शाम 1 ग्रामीण खेतों में टहलने के लिए आया था। इस दौरान उसने यहाँ कुत्तों को गाय का शव नोचते हुए देखा। इसकी उसने वीडियो बनाकर पुलिस व बजरंग दल के पदाधिकारी को भेज दी। आज सुबह जब पुलिस व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने  सूचना को सही पाया। इसके बाद पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर की एक टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। जब पुलिस जांच कर रही थी तो आसपास खेतों से कई गाय के शव और बरामद हुए। इतना ही नहीं पुलिस को कई गाय के कंकाल भी बरामद हुए। 

 

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पास ही बनी दौलताबाद गौशाला के पदाधिकारी से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई अमल में लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static