मेहंदी लगाई तो रेलवे भर्ती का ऑनलाइन टेस्ट नहीं दे पाएंगी युवतियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:20 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदकों ने रक्षा बंधन पर्व पर हाथों में मेंहदी लगाई तो उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है, क्योंकि रेलवे में भर्ती के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। ऐसे में जिसके हाथों पर मेंहदी लगी होगी उसको बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने में परेशानी आ सकती है। हाजिरी न लगने पर आवेदक को टेस्ट से बाहर से बाहर भी रखा जा सकता है। इसलिए ही रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रक्षा बंधन को देखते हुए यह सूचना जारी की गई है।

रेलवे ने देशभर में लोको पायलट व ग्रुप डी की भर्ती के लिए कई महीने पहले आवेदन मांगे गए थे। क्योंकि रेलवे में दो लाख से ज्यादा लोको पायलट व ग्रुप डी की भर्तियां होनी हैं। जिन जगहों के लिए आवेदन मांगे गए थे, अब उनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और उत्तर मध्य रेलवे में भर्ती के लिए ऑनलाईन टेस्ट 29, 30, 31 अगस्त को होगा। जबकि उत्तर रेलवे समेत अन्य के लिए भी जल्द ही ऑनलाइन टेस्ट होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से महिला आवेदकों के लिए एक ऐसी शर्त रखी गई है कि वह टेस्ट से पहले अपने हाथों में मेंहदी नहीं लगाए, क्योंकि वह हाथों में मेंहदी लगाती हैं और उस कारण उनकी ऑनलाईन टेस्ट से पहले बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लग पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static