डबल मर्डर से दहला रोहतक...एक की छाती में मारी गोली, दूसरे का कुल्हाड़ी से काटा गला, परिवारों के बीच रहा विवाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 08:37 AM (IST)

रोहतक(दीपक): देर रात रोहतक शहर की फतेहपुर कॉलोनी दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है दोनों शहरों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के शव गृह में रखवा दिया गया है।

बताया जा रहा कि सुमित अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा था   तभी मनीष वहां से गुजरा और किसी पुरानी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मनीष, जो पेशे से ड्राइवर है, उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। गुस्से में उसने सुमित के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से सुमित वहीं गिर पड़ा जिसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले मनीष को भी पकड़ लिया गया और उसे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। जिसके चलते मनीष की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल दोनों शवों को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static