ट्रकों की भिड़ंत में सरिया घुसने से चालक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 09:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव सवरस-कलवाड़ी के पास ट्रकों की भिड़ंत में चालक की पीठ में सरिया घुसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, शुक्रवार की सुबह कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर गांव सवरस-कलवाड़ी के पास तेज रफ्तार से चल रहे एक ट्रक ने अचानक बे्रक लगा दी। ऐसे में पीछे चल रहा ट्रक सामने वाले ट्रक में जा घुसा। पीछे वाले ट्रक में लोहे का सरिया व लोहे का सामान लदा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले ट्रक में लदा सरिया कैबिन तोडक़र चालक की पीठ में जा घुसा और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देकर आगे चल रहा ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक के शव को बाहर निकाला। चालक की पहचान हिसार के हनुमान शेखपुरा निवासी राजकुमार के रुप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे सचिन की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static