क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 2 किलो गांजा पत्ती हुई बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:42 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले आरोपी सिकंदर को गांजा पत्ती की डिलीवरी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी एक्टिवा स्कूटी पर सवार था। पुलिस ने स्कूटी रोक कर उससे वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी घबरा गया। इसके बाद पुलिस टीम को आरोपी पर संदेह हुआ। जब उस स्कूटी की तलाशी ली गई, तो स्कूटी से 2 किलो गाँजा पत्ती बरामद हुई।

क्राइम ब्रांच टीम ने स्कूटी में गांजे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना सेक्टर 17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोई नियमित काम नही मिलने के कारण वह इस धंधे मे आया। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में करीब 10 दिन पहले कोसी यूपी से किसी अनजान व्यक्ति से 5 किलो गांजा 25000 में खरीद कर लाया था। कुछ गांजा आरोपी ने खुद पी लिया तथा कुछ गांजा फरीदाबाद व पलवल में आने जाने वाले राहगीरों को बेच दिया।  आरोपी सिकंदर पलवल से अपनी स्कूटी एक्टिवा में 2 किलो गांजा रखकर पलवल से फरीदाबाद के पल्ला में बेचने के लिए आ रहा था कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी को सेक्टर 17 बाईपास रोड से अवैध गांजा व स्कूटी सहित काबू  कर लिया। आरोपी को पूछताछ करने के पश्चात् अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static