नशा तस्करों की खैर नहीं, 20 लाख रुपए की अफीम बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 06:30 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिरसा जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र से अफीम तस्करी के आरोप में ट्रक-ट्राला सवार दो व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को आज सिरसा की कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अफीम मध्य प्रदेश से लाई गई थी और उसे ऐलनाबाद व रानियां क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद जिला पुलिस की अफीम बरामदगी की यह बड़ी कार्रवाई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static